Answer me in hindi

प्रिय विद्यार्थी ,

पत्र लेखन 

दिनांक -

सेवा में , 
कक्षा अध्यापक ,
कक्षा - _____ , 
स्कूल का नाम । 

विषय - ऑनलाइन शिक्षा के विषय में । 

महाशय ,
मैं ________________ , आपकी कक्षा का एक छात्र हूँ । लॉकडाउन के इस समय में विद्यालय बंद होने के कारण हमारी पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से चल रही है । ऑनलाइन पढ़ाई के कुछ लाभ हैं और साथ ही इसके कुछ नुकसान भी हैं । ऑनलाइन पढ़ाई में बच्चों को सबसे अधिक लाभ यह है कि उनको पढ़ाई के लिए स्कूल जाने की आवश्यकता नहीं है , वे घर बैठे अपनी पढ़ाई कर सकते हैं । इसके अलावा समय की कोई पाबंदी नहीं है , शिक्षक जब भी चाहे अपनी कक्षा ले सकते हैं । इन सब फायदों के बावजूद कुछ नुकसान भी हैं । बच्चे कभी-कभी पढ़ाए गए विषय को सही से समझ नहीं पाते हैं । इसके साथ ही नेटवर्क की समस्या भी रहती है । 
अतः आपसे अनुरोध है कि ऑनलाइन कक्षा को सही से चलाने के लिए इससे संबंधित जो समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं , उनका समाधान किया जाए ताकि हमें और आपको इसमे किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े । 
धन्यवाद । 

आपका आज्ञाकारी 
क ख ग 
कक्षा - 
क्रमांक - 

इस आधार पर आप अपना पत्र लिख सकते हैं । 
आभार । 
 

  • 0
What are you looking for?