Answer me quickly in hindi

प्रिय विद्यार्थी , 

यह प्रश्न आपकी रचनात्मकता और लेखन कौशल के लिए है । आपकी सहायता के लिए मैं नीचे कुछ वाक्य लिख दे रहा हूँ , जिसके आधार पर आप अपना निबंध लिख सकते हैं । 

भीड़-भाड़ भरी जिंदगी से एकांत वाली जिंदगी में जाने में सब कुछ सूनापन जैसा लगता है । ऐसा प्रतीत होता है मानो हमारे चारों तरफ एक सन्नाटा सा छा गया हो । कोरोना की महामारी से ऐसी ही कुछ स्थिति उत्पन्न हो गई है । यह स्थिति ऐसी लग रही है मानो इस रंग-बिरंगी दुनिया में से खींचकर हमें किसी ने एक तहखाने में बंद कर दिया हो । इस महामारी के दौर में सब कुछ बंद पड़ा हुआ है , सब कुछ रुक सा गया है । और हमारी हालत ऐसी है कि हम कुछ कर भी नहीं सकते हैं , सिवाय इंतजार के । हमें उस समय का इंतजार है जब सब कुछ पहले जैसा हो जाएगा , हम खुल कर अपने जीवन को जी सकेंगे । 

आभार । 

  • 0
What are you looking for?