Answer of q2 and q3 and q4

2. कविता की दूसरी पंक्ति में भारत को 'बूढ़ा' कहकर और उसमें 'नयी जवानी' आने की बात कहकर सुभद्रा कुमारी चौहान क्या बताना चाहती है?
3. झाँसी की रानी के जीवन की कहानी अपने शब्दों में लिखो और यह भी बताओ कि उनका बचपन तुम्हारे बचपन से कैसे अलग था?
4. बीर महिला की इस कहानी में कौन-कौन से पुरुषों के नाम आए हैं? इतिहास को कुछ अन्य वीर स्त्रियों की कहानियाँ खोजो।

मित्र
हम आपको दूसरे और तीसरे प्रश्न का उत्तर दे चुके हैं।

4. वीर महिला की कहानी में बहुत सेे पुरुषों के नाम आए हैं जैसे कानपुर के नाना, नाना धुुंधूपंत, ताँँतिया, चतुर अजीमुल्ला, अहमदशाह मौलवी, ठाकुर कुंवर सिंह। इतिहास की कुछ अन्य वीर स्त्रियों की कहानियां आपको स्वयं स्वयंं ढूंढनी पड़ेगी। आप इसके लिए इंटरनेट अथवा पुस्तकों की सहायता ले सकतेे हैं।

  • 0
What are you looking for?