Answer this of hindi

प्रिय विद्यार्थी ,

आपके प्रश्न का उत्तर है -
पाठ के अनुसार ठाकुरबाड़ी के महंत हरिहर काका के हिस्से की जमीन को अपने नाम पर लिखवाने के लिए हरिहर काका पर दबाव डालते हैं और कई तरह से उन्हें परेशान भी करते हैं । इससे साधु-महंतों की लालच और स्वार्थ की भावना झलकती है । वे लोग भगवान के नाम पर लोगों को डराकर रखना चाहते हैं । जैसा कि हम पाठ में भी देखते हैं कि उनकी जमीन को हथियाने के लिए महंत पहले उन्हें अपने बातों में फँसाता है । लेकिन कोई लाभ नहीं होता देख वह उनको बांध कर रखता है और जबरदस्ती उनसे सादे कागज पर अँगूठा लगवा लेता है । इस आधार पर हम कह सकते हैं साधु महंत अपने स्वार्थ और लालच की भावना को पूर्ण करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं । 

इस आधार पर आप अपना उत्तर लिख सकते हैं । 

आभार । 

  • 0
What are you looking for?