Answer this question in hindi

प्रिय विद्यार्थी , 

यह प्रश्न आपकी रचनात्मकता और लेखन कौशल के लिए है । आपकी सहायता के लिए मैं नीचे कुछ वाक्य लिख दे रहा हूँ , जिसके आधार पर आप अपना निबंध लिख सकते हैं । 

अभी बहुत ही बुरा दौर चल रहा है । कोरोना की महामारी ने हमारे जीवन में सब कुछ उथल-पुथल करके रख दिया है । इस महामारी में सब कुछ बंद है , पूरे देश में तालाबंदी की स्थिति है । लेकिन इस तालाबंदी में हमारे पर्यावरण में कुछ सुधार हुए हैं । तालाबंदी के कारण गाड़ियों के चलन में काफी कमी आई है , जिसके कारण इनसे होने वाले प्रदूषण में भी कमी हुई है । हमारा पर्यावरण पहले के मुकाबले कुछ प्रदूषण रहित हुआ है । यह बदलाव बहुत ही अच्छा है , लेकिन अफसोस की बात यह है कि यह बदलाव हमेशा के लिए नहीं है । 

आभार । 

  • 0
Please answer inhindi quickly

  • 1
What are you looking for?