Answer this questions

प्रिय विद्यार्थी ,

अनुच्छेद लेखन - प्रकृति हमारी धरोहर

प्रकृति हम मनुष्यों के लिए एक अमूल्य धरोहर है । प्रकृति के अंतर्गत पेड़ , पौधे , पर्वत , नदियाँ , पशु , पक्षी आदि आते हैं और इनके अलावा हम लोग भी प्रकृति का ही एक हिस्सा हैं । प्रकृति का कार्य हमारे पृथ्वी का संतुलन बनाए रखना है । इन्हीं कारणों से प्रकृति हमारे लिए ईश्वर का एक अमूल्य उपहार है । हमें अपनी प्रकृति से प्रेम करना चाहिए । आजकल हम अपने विकास के नाम पर प्रकृति का संतुलन बिगाड़ रहे हैं , पेड़ काटे जा रहे हैं , जानवर और पक्षी विलुप्त होते जा रहे हैं । हमें प्रकृति का संरक्षण करना होगा अन्यथा हमें इसके बुरे परिणाम मिल सकते हैं । मौसम में अचानक बदलाव आना , बाढ़ और सूखे का आना , अकाल पड़ना , अधिक गर्मी और बारिश का होना , ये सब प्रकृति के असंतुलित होने के परिणाम हैं । इनसे बचने के लिए हमें अपनी प्रकृति को बचाना होगा । प्रकृति हमसे नहीं है , प्रकृति से हम हैं ।

इस आधार पर आप अपना अनुच्छेद लिख सकते हैं ।

आभार ।

  • 1
What are you looking for?