Answer this

गोधूली का गाँव से क्या संबंध है?​

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-
शहरों में तो गाय मिलती नहीं हैं। इनका अस्तित्व गाँव में विद्यमान हैं। अतः गाँव में जब वे शाम को चारा खाकर लौटती हैं, तो उनके पैरों से उड़ने वाली धूल गोधूलि का निर्माण करती हैं। यह वह संध्या बेला है, जब लोग इस पवित्र धूल से स्वयं को पवित्र करते हैं। यही कारण है कि गोधूलि का संबंध गाँव से है।

  • 0
Kuch nhi
  • -4
लेखक ‘बालकृष्ण’ के मुँह पर लगी धूल को श्रेष्ठ इसलिए मानता है क्योंकि इससे उनका सौंदर्य और भी निखर आता है। यह शिशु की सहज पार्थिवता को निखारती है। यह धूल उनके सौंदर्य को और भी बढ़ा देती है। बनावटी प्रसाधन भी वह सुंदरता नहीं दे पाते। vs
  • 0
What are you looking for?