anuchedh on election

चुनाव हर देश में होने वाली ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें उस देश के नागरिकों द्वारा अपना मत देकर अपने पसंदीदा व्यक्ति को सरकार चलाने का अवसर देते हैं। चुनाव के माध्यम से ही हम एक अच्छी सरकार बना सकते हैं और देश का भविष्य बदल सकते हैं। भारत एक लोकतांत्रिक देश है। यहाँ पर एक व्यक्ति का मत सरकार बना सकता है, तो उसे गिरा भी सकता है। यहाँ एक से अधिक व्यक्ति चुनावों में खड़े होते हैं और सरकार के लिए अपनी दावेदारी जनता के आगे प्रस्तुत करते हैं। इस तरह हमें चुनाव का अवसर मिलता है और अलग-अलग पार्टियों को सत्ता में आने का भी अवसर मिलता है। उसके पाँच सालों के कार्यों के आधार पर हम निर्धारित करते हैं कि आमुक पार्टी फिर से सत्ता में आने के काबिल या नहीं। भारत में हर पाँच साल बाद चुनाव कराएं जाते हैं। एक सरकार को पाँच देश की बागडोर संभालने का अधिकार है। इसके बाद फिर से चुनाव किए जाते हैं। 

  • 1
What are you looking for?