Anya purushvachak sarvanam aur nishchay vachak sarvanam mein kya Antar Hota Hai

प्रिय छात्र,
पुरुषवाचक सर्वनाम समस्त प्राणी को दर्शाते हैं। यहसंज्ञा शब्द के स्थान पर लगता है और प्राणी का बोध कराता है  जैसे वह कल आएगा। वह किसी व्यक्ति को दर्शा रहा है। अतः ये पुरुषवाचक सर्वनाम है।

वे सर्वनाम शब्द जो दूर या पास की वस्तुओं या व्यक्तियों का बोध कराते हैं,  इन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं,  इन्हें संकेतवाचक सर्वनाम भी कहा जता है;  जैसे  -  वह,वे,  उसे,  उन्हें,  उसका,  उनका आदि।

उदाहरण के लिए  वह   पुस्तक मेरी है।

  • 1
What are you looking for?