apne chhote bhai ko samay ka sadupyog karne ki shiksha dete hue patra likhiye.
pls experts answer me fst. mujhe koi hints nhi chahiye, main jaldi mein hoon aur isiliye main aapke paas ayi hoon...
so pls answer fst!

40/50, सरिता विहार,

गुड़गाँव

4 मार्च, 2012

प्रिय भाई रवि,

बहुत प्यार!

भाई तुम्हारे बारे में मुझे अपने अन्य मित्र से पता चला है कि तुम आजकल अपना समय व्यर्थ के कामों में बरबाद कर रहे हो। तुम्हारा शुभचितंक होने के नाते मैं तुम्हें यह पत्र लिख रहा हूँ।

भाई समय का हमारे जीवन में विशेष महत्व होता है। यदि हम समय का मूल्य नहीं पहचानते, तो समय हमारा मूल्य करना छोड़ देता है। समय पर लिया गया उचित कदम हमें सफलता की ऊँचाइयों पर पहुँचा देता है। जो लोग समय का सदुपयोग नहीं करते और सारा जीवन पछताते रह जाते हैं। विद्यार्थी के जीवन में तो समय का विशेष महत्व है। हम समय रहते अपनी पढ़ाई नहीं करेगें, तो अपने सहपाठियों से पीछे रह जाएंगे।

मित्र तुम्हें यह सब बातें बताने के पीछे मेरा यही उद्देश्य है कि तुम समय के मूल्य को समझो व बेकार के कामों में अपना कीमती समय बरबाद करना छोड़कर पढ़ाई पर मन लगाओ। देखना सफलता एक दिन तुम्हारे कदम चुमेगी। बाकी तुम स्वयं ही समझदार हो। 

तुम्हारा भाई,

संगीत

  • 5
What are you looking for?