apne mitra ko patro likhie aur use bataiye ki apne abhi abhi kaun si film dekhi hain aur usmein kya achcha laga aur kya bura​

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

पता--------
दिनांक-----

प्रिय रमेश,
मेरा प्यार लेना!
तुम्हारी कुशलता और प्रसन्नता की कामना करता हूँ। मित्र, मैंने अभी एक फिल्म देखी है जिसका नाम दंगल है। इस फिल्म को किसी एक रंग में नहीं बाँधा जा सकता। इस फिल्म में खेल के प्रति जागरूकता दिखाई गई है। सबसे बड़ी बात इस फिल्म में लड़के और लड़की में कोई भेद नहीं दिखाया गया है। लड़कियां वह सभी कार्य कर सकती हैं जो लड़कों से अपेक्षा की जाती है। इस फिल्म में रूढ़िवादिता पर चोट की गई है। पुरानी ​सोच बदलने की आवश्यकता पर बल दिया गया है। पहलवान महावीर सिंह फोगाट का कोई बेटा नहीं है, वह अपनी बेटियों को ही पहलवान बनाता है। स्वर्ण पदक जीत कर बेटी और बेटे के फर्क को मिटाने का सन्देश देता है।       
मित्र, मेरा अनुरोध है कि तुम यह फिल्म जरूर देखना। तुम्हें इस फिल्म से बहुत प्रेरणा मिलेगी। अब पत्र समाप्त करता हूँ। अपना ध्यान रखना और अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना। 

तुम्हारा मित्र,
सुरेश 

  • 13
What are you looking for?