Apshabd ka jawab apshabd se kyu nahi Dena chahiye ? Kabir kis tarike ki bhakti ko sachi bhakti nahi kehte ? Sadhu ki jaati puchne ke bajaye usse Gyan ki baate kyu puchni chahiye? Please answer these three questions

नमस्कार मित्र,

हम एक बार में एक ही प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं आप अपने प्रश्न पुनः पूछ सकते हैं।

कबीर कहते हैं कि मनुष्य को किसी के द्वारा कही गई बुरी बात का प्रतिकार (विरोध) नहीं करना चाहिए क्योंकि यदि कोई आपको गाली देता है और आप बदले में उसे भी एक गाली देते हो, तो आपको उससे बदले में अनगिनत गालियाँ सुनने को मिलती है। इस तरह सिलसिला चलता रहता है और बात बढ़ जाती है। परन्तु यदि आप पहले ही चुप हो जाते हो, तो वहीं पर बात खत्म हो जाती है और सिलसिला बढ़ता ही नहीं है। इसका भावार्थ है कि मनुष्य को किसी के अपशब्द कहने पर चुप रहना चाहिए क्योंकि इससे बात आगे नहीं बढ़ती है।

  • 0
What are you looking for?