arth ke adhar par vakya bhed

arth ke aadhar par -

- nishedhwachak

- vismeyawachak

-agyawachak

-sandehwachak

-ichhawachak

-sanketwachak

-prasnwachak

-vidhanwachak........

hope this will help uu..............

  • 0
ARTH KE ADHAR PAR-
vidhanvachak [positive]
nishedhvachak [negative]
prashnavachak[interrogative]
agyavachak[imperative]
sandehvachak[doubt]
icchawachak [wish]
vismeyavachak[exclamatory]
sanketvachak[conditions]
 HOPE THIS HELPS YOU THANKYOU
  • 5
अर्थ के आधार पर वाक्य के आठ भेद हैं :
१ - विधानवाचक वाक्य - जिस वाक्य में किसी क्रिया के होने की सूचना दी गई हो, वह विधानवाचक वाक्य कहलाता है।
२ - आज्ञावाचक वाक्य -जिस वाक्य में किसी को आज्ञा , आदेश दिया गया हो अथवा निवेदन या प्रार्थना की गई हो , वह आज्ञावाचक वाक्य कहलाता है।
३ - निषेधवाचक वाक्य -जिस वाक्य में किसी क्रिया के न होने का बोध हो , वह निषेधवाचक वाक्य कहलाता है।
४ - प्रश्नवाचक वाक्य -जिस वाक्य में किसी से कोई प्रश्न किया जाए , वह प्रश्नवाचक वाक्य कहलाता है।
५ - विस्मयादिवाचक वाक्य -जिस वाक्य में विस्मय आदि के भाव प्रकट हों , वह विस्मयादिबोधक वाक्य कहलाता है।
६ - इच्छावाचक वाक्य -जिस वाक्य में किसी की मनोकामना ,मंगलकामना या आशीर्वाद प्रकट हो , वह इच्छावाचक वाक्य कहलाता है।
७ - संदेहवचक वाक्य -जिस वाक्य में किसी कार्य के होने में संदेह हो , वह संदेहवाचक वाक्य कहलाता है।
८ - संकेतवाचक वाक्य -जिस वाक्य में किसी एक क्रिया के होने पर ही दूसरी क्रिया के होने का संकेत हो , वह संकेतावाचक वाक्य कहलाता है।
  • 4
What are you looking for?