Azaadi ke sangharsh main vidhyathtriyon ki kya bhumika thi?

प्रिय मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इसकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

विद्यार्थियों ने भी इस संग्राम में जोर-शोर से भाग लिया था। अपने-अपने विद्यालय में झंडा फहराया। छात्र संघ ने अपने संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों पर एकत्रित होकर ध्वजारोहण किया। प्रांतीय छात्र संघ के मंत्री श्री अविनाश बाबू को पुलिस ने पकड़ लिया। उनका प्रयास था कि श्रद्धानंद पार्क में झंडा फहराएँ। छात्राओं ने स्वतंत्रता के लिए जगह-जगह प्रचार किया और जुलूस भी निकाले। छात्राएँ अपने विद्यालय में झंडा फहराने के बाद अन्य विद्यालय में जाकर झंडा फहराने में सहयोग कर रही थीं। 

  • 4
What are you looking for?