Bade Bhae Sahab path mein lekhak ne samuchi shiksha ke taur-tarikon par vayangya kia hai. Kya aap unke vichar

se sehmat hain?

बड़े भाई के अनुसार आज की शिक्षा प्रणाली बोझ बनकर रह गई है। हर साल बच्चों पर पढ़ाई का बोझ डाल दिया जाता है। यह नज़रअंदाज कर दिया जाता है कि आज बच्चे उस पढ़ाई में रुचि ले भी रहे हैं या नहीं। बस उन्हें पढ़ना है और अपना पाठ्यक्रम समाप्त करना है। पढ़ने के स्थान पर बच्चे रटने को ही पढ़ाई मानने लगते हैं। मेरे विचार से बड़े भाई साहब बिलकुल सही कह रहे हैं। पढ़ाई बच्चों को ज्ञान देने के स्थान पर बोझ हो गई है। जिससे बच्चे दूर भागने लगे हैं।

  • 18
What are you looking for?