bahut se log pakshi palte hai -
[1] pakshiyo ko palna uchit hai athava nahi ? apne vichar likhiye.
[2] kya apne ya apki jankari me kisi ne kabhi koi pakshi pala hai ? uski dekhrekh kis prakar ki jati hogi, likhiye.

1. पशु-पक्षियों को पालतू बनाना उचित नहीं है। हम इन्हें इसलिए पालते हैं ताकि हमारा मनोरंजन हो तथा हमारा अकेलापन समाप्त हो जाए। इसके लिए हम उन्हें पट्टे से बाँधे रखते हैं या पिंजरे में कैद कर देते हैं। उन्हें अपने मुताबिक भोजन देते हैं। गुस्सा होने पर उन्हें मारते भी हैं। इस तरह हम उन्हें गुलाम बनाकर रखते हैं। हम चाहते हैं कि वो हमारे संकेतों पर चले और हमारे मन मुताबिक कार्य करें। ऐसा करना उचित नहीं है। किसी की भी स्वतंत्रता का हनन करके हम उसे बांधे रखे यह मानवता नहीं है। हमें कोई अधिकार नहीं है कि हम किसी को गुलाम बनाकर रखें।

2. आपके इस प्रश्न का उत्तर आपको स्वयं देना चाहिए। यह आपके व्यक्तिगत अनुभवों पर आधारित है। आप हमें यह लिखकर भेज सकते हैं। हम उसे जाँचने में आपकी सहायता करेंगे।

  • 4
I also want this answer!! Right now??? It's urgent!!!
  • 2
Got that.. Got to google & type ncert hindi for class 7 then then the 8th line it is like(CBSE Guide Ncert Solutions...)
Hope it helps u!!
  • 0
I would helpful if you can explain the answer properly Jaanhvi
  • 0
What are you looking for?