beeta hua afsar haath nahi aata...essay writing

मित्र इस विषय पर हम आपको कुछ पंक्तियाँ लिखकर दे रहे हैं, बाकी आप स्वयं इसे विस्तारपूर्वक लिखने का प्रयास कीजिए-

समय अपनी गति से बढ़ता रहता है। यह वह पहिया है, जो कभी रूकता नहीं है। यह निरन्तर चिरकाल से यूहीं चल रहा है और आने वाले समय में भी ऐसी ही चलता रहेगा। जो इसका सदुपयोग कर लेता है, वही जीवन में उन्नति के पथ पर अग्रसर होता है। जो व्यक्ति समय और अवसर के महत्व को नहीं समझते, उनके जीवन मे अंधकार ही अंधकार होता है और जो समझते हैं, वो जीवन के रहस्य को ज्ञान लेते हैं। समय के अनुसार चलने वाले और अवसर का फायदा उठाने वाले लोगों के लिए संसार का हर कठिन से कठिन कार्य सुगम हो जाता है। समय का सदुपयोग करने से साधारण से साधारण व्यक्ति भी महान बन जाता है  मैडम क्यूरी ने रात-रात भर जागकर मेहनत की, बीस-बीस घंण्टे प्रयोगशाला मे लगाए और 'रेडियम' की खोज की। जीवन का प्रत्येक क्षण कीमती है। वह जानती थीं कि यदि वह इस अवसर से चूक गईं तो फिर कभी सफल नहीं हो पाएँगी। अतः उन्होंने अवसर को हाथ से जाने नहीं दिया और रेडियम की खोज कर डाली. 

  • 21
What are you looking for?