Can anyone please solve these two questions for me?

प्रिय छात्र! 

इस तरह के प्रश्न स्व-रचनात्मक कौशल को बढ़ाने के लिए किए जाते हैं, अत: प्रश्न आपके द्वारा करने के लिए है। इससे आपका अच्छा अभ्यास होगा और आपका लेखन कौशल भी बढ़ेगा। आप प्रयास कीजिए, अवश्य सफल होंगे। आप अपना उत्तर जांचने के लिए हमें भेज सकते हैं।

 तथापि हम कुछ विवरण लिख कर रहे हैं जो आपको अपना उत्तर लिखने में सहायता करेंगे: - 
1)
अविकल्प--अनमोल, तुम्हारे पास मोबाइल फोन है ?

अनमोल--हाँ , है तो !

अविकल्प--मेरा मोबाइल फोन घर पे ही छूट गया है | चेतन को फोन करना है | उसके पास पाँच बजे फोन करना था, सात बज गए है |

अनमोल--अविकल्प तुम्हारी यह आदत अच्छी नहीं है | मोबाइल फोन को तुमने अपने जीवन के साथ इस तरह जोड़ रखा है की तुम इसके बिना एक पल भी नहीं रह सकते | मोबाइल फोन से इस तरह का जुड़ाव अच्छी बात नहीं है |

अविकल्प--क्या करूँ, मैं इस आदत से लाचार हूँ | मेरे पास मोबाइल फोन नहीं होता है, तो मुझे लगता है की मैं बहुत बड़ी विपत्ति मैं हूँ |

अनमोल--यह कैसी विवशता है ! जानते हो अविकल्प, यह मोबाइल फोन का दुरूपयोग है | मोबाइल फोन बहुत उपयोगी है, पर हमेशा इसपर व्यस्त रहने से व्यक्ति को अपने पर से भरोसा उठ जाता है, वह सामाजिक स्तर पर रचनात्मक नहीं हो पाता है | वह कुछ संबंधों में ही सिमटकर रह जाता है और समाज के विस्तृत परिवेश से सर्वथा काट जाता है | जानते हो अविकल्प, यह सामाजिक कटाव मनुष्य को अकेला कर देता है तथा वह एक दिन भयंकर मनोग्रंथि की चपेट में आ जाता है |

अविकल्प--मैं भी इसे समझता हूँ अनमोल, पर क्या करूँ, मैं विवश-सा हो गया हूँ |

अनमोल--तुम खाक समझते हो | यह विवशता तुम्हारी खरीदी हुई है | तुम्हे इस विवशता से निकलना होगा | मोबाइल फोन पर तुम्हारी अनपेक्षित व्यवस्ता तुम्हारे स्वास्थ्य को चौपट कर देगी | इससे निकलनेवाली रेडियो तरंगे स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती है |

अविकल्प--गुरूजी, अब मैं समझ गया | अब तो अपना मोबाइल फोन मुझे दे दीजिए |

2)
किसी नई फिल्म की चर्चा करते हुए दो मित्रों के बीच संवाद-

सुरेश: हां मैंने वह फिल्म देखी है। जब गीता स्वर्ण पदक जीती तो मुझे बहुत अच्छा लगा।
रमेश: वह फिल्म हमें यह भी बताती है कि यदि हमारे माता-पिता हमारे साथ हो तो हम कुछ भी प्राप्त कर सकते हैं।
सुरेश: इस फिल्म में सभी कलाकारों ने बहुत अच्छा काम किया है।
रमेश: यह फिल्म बड़ी प्रेरणादायक फिल्म है।
सुरेश: अब मैं सभी अपने मित्रों को फिल्म देखने के लिए कहूंगा।
रमेश: हाँ! बिल्कुल।

सादर l

  • 1
Hello
  • 1
Please find this answer

  • 0
Which one is not an indicatior of poverty
  • 0
??? -?????,???? ????? ?? ??? ???? ??? ?????
????? -???? ?????!
??? - ?????,?
????? - ???? ??? ??????? ?? ??? ????
?? ??? ???? ??? ?? ????.
......... and so on. in same way
  • -2
Hello
  • 0
What are you looking for?