Can i get samantha and antarta between pahle ki film and vartaman film on the basis of abhinay and kalatmakta in hindi? Plz help me.... fast...

मित्र हम आपको इस विषय पर कुछ बिन्दु उपलब्ध करवा सकते हैं परन्त इसे आपको स्वयं विस्तारपूर्वक लिखना पड़ेगा-

1. पहले की फिल्मों में कहानी का विषय नया होता था वह फिल्मे कलात्मक होती थी। लोगों को वह वर्षों तक याद रहती है। उन्हीं फिल्मों का जादू है, जो आज की पीढ़ी तक को प्रभावित करता है। उनका संगीत, गीत इत्यादि हिन्दी फिल्म जगत में अमर हो गए हैं। परन्तु आज की फिल्मों में इस प्रकार कलात्मकता का अभाव है। दर्शक उसे आज देखते हैं और कल भूल जाते हैं। आज की फिल्में पश्चिमी सभ्यता की घोतक अधिक दिखती है। उनमें सच्चाई नाममात्र की और अश्लीलता की भरमार होती है।

2. पुरानी फिल्मों में अभिनेताओ और अभिनेत्रियों को उनके अद्वितीय काम के लिए आज भी याद किया जाता है, परन्तु आज की फिल्मों के कलाकार आज हैं, परन्तु यदि उनकी कोई फिल्म असफल हो जाती है, तो वह गायब हो जाते हैं। 

  • 0
What are you looking for?