Can someone help me out for filling the blanks in question no 3

3. निम्न रिक्त स्थानों को उचित मुहावरों से पूरा करो:
क) रामदीन और सुरेश बाबू ने जानी दुश्मनी थी । सुरेश बाबू की अचानक मृत्यु हो गई और दोनों के बीच की दुश्मनी का_______________________|
ख) यह बात _________________बाँध लो कि चोरी और बेईमानी से कभी सफलता नहीं मिलती ।
ग) अपने रिश्तेदार को नौकरी पर लगाने के लिए बॉस ने मेरी _______________________ |
घ) अपमानजनक शब्द सुनते ही उसके माथे पर ________________________________ |

मित्र

क. अंत हो गया
ख. गाँठ बांध लो 
ग. छुट्टी कर दी
घ. त्योरी चढ़ गई

  • 1
Can someone plz help me i need these urgently as i wrote some answers but not pretty sure about it so if i get answers i can check it with my answers
  • 3
What are you looking for?