can u give me some detail about HARIL BIRB described in 'surdas' lesson.

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-
हरियल पक्षी देखने में  कबूतर की तरह होता है। इसका रंग हल्का भूरा तथा आधा शरीर हलके पीले रंग का होता है। इसके बारे में धारण है कि यह धरती पर नहीं उतरता है। यह हमेशा पेड़ पर ही रहता है। यह पानी के लिए भी रसीले फलों की सहायता लेता या फिर पत्ते इत्यादि में जमी ओस से पानी की ​पूर्ति करता है। इसे विभिन्न नामों से जाना जाता है। उदाहरण के लिए हारिल, हरियल, हारीत, हारीतक इत्यादि इसके नाम है।  अपने इसी गुण के कारण इसे सूरदास ने अपनी रचना में स्थान दिया है। यह पक्षी बरगद एवं पीपल के फलों को खाना पसंद करता है।

  • 3
haril is probably a bird..by the way, u r hindi course A?
  • 0
What are you looking for?