Can you please give me proper explanation of "nipaat" with at least 6 examples?

मित्र
आपके प्रश्न के उत्तर में हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं
 
अव्यय का पांचवां भेद निपात है। किसी शब्द या पद के साथ लगकर `निपात` शब्द उसके अर्थ को मजबूत करते हैं जैसे –
वह तो मेरे जैसे ही है - `ही` निपात है।
उस तक मेरी पहुँच नहीं है - `तक` निपात है।
अब मात्र 10 दिन शेष हैं - `मात्र` निपात है।
इसी प्रकार भर, तो, सा इत्यादि निपात हैं। 

  • 0
What are you looking for?