chitrvarnan ​​
chitrvarnan ​​ gettyimage

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-
यह प्लेटफार्म का दृश्य है, यहाँ छोटे फेरीवालों को दिखाया गया है। रेलवे स्टेश्न के माध्यम से इन फेरीवालों का भरण-पोषण होता है और रेलवे-यात्रियों की खाने-पीने की ज़रूरते ये पूरी करते हैं। एक फेरीवाला औरतों की साज-सज्जा का सामान बेच रहा है। एक चुतर्वेदी एण्ड सन्स नामक फेरीवाला फल बेच रहा है। प्लेटफार्म में भीड़ है। सब ट्रेन पकड़ने की जल्दी में हैं।

  • 1
What are you looking for?