conversation between two friends about cricket match in hindi in 70-80 words in hindi

मित्र हम एक विषय पर लिखकर दे रहे हैं। दूसरे पर आप इसी तरह स्वयं लिखने का प्रयास करें। इससे आपका अच्छा अभ्यास होगा। आप उसे हमें लिखकर भेज सकते हैं। हम इसे जाँचने में आपकी सहायता करेंगे।
पहला मित्र- गोपाल! मेरे पास क्रिकेट मैच की दो टिकटें हैं। क्या तुम क्रिकेट मैच देखने चलोगे
दूसरा मित्र- नहीं राजेंद्र! मेरा मन नहीं है।
पहला मित्र- क्यों? तुम्हें क्या हुआ? तुम्हें तो क्रिकेट बहुत पसंद था।
दूसरा मित्र- तुम देख नहीं रहे हो आजकल क्रिकेट मैच में साफ़ नज़र आता है कि मैच फिक्सिंग होती है। कल ही के मैच में देख लो।
पहला मित्र: - क्या आपने कल का भारत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच देखा था।
दूसरा मित्र: - भारत ने जीता मैच हार गया।
पहला मित्र- जानता हूँ यार पर इसका मतलब यह तो नहीं कि हम हर मैच को इसी नज़र से देखें। हर खिलाड़ी एक सा नहीं होता है। हमारा तो उससे मनोरंजन होता है। हम गलती करते हैैं कि उसमें अपनी भावनाएं जोड़ देते हैं। इसके अतिरिक्त क्रिकेट  बोर्ड भी अब सख्त हो गई है। तुम निराश न हो और चलो।
दूसरा मित्र- सही कहते हो। अच्छा ठहरो तैयार होकर आता हूँ।

  • 0
What are you looking for?