Corona mahamari ke samay janta ka sahyog avan bhagidari par nibandh

मित्र  आजकल कोरोना नामक  संक्रामक वायरस  चारों ओर फैल रहा है। यह एक वैश्विक महामारी है। इससे बचने के लिए भारत सरकार जनसाधारण को जागरूक कर रही है क्योंकि हम अपना बचाव करके ही  इसके संक्रमण से बच सकते हैं। इस कार्य में जनता का सहयोग एवं जनता की भागीदारी आवश्यक है क्योंकि यह एक संक्रामक वायरस हैै, जो मुंह, आंख, नाक में प्रवेश करने के कारण फैलता है। यह हवा में नहीं फैलता है। इसके फैलने के लिए मनुष्य स्वयं जिम्मेदार है। हम जब खांसते या छींकते हैं तब हमारे मुंह से निकली हुई पानी की बूंदों से फैलता है। हमें खांसते या छींकते समय रुमाल अथवा किसी कपड़े का प्रयोग करना चाहिए। हमें अपने घरों में रहना चाहिए। हम तभी कोरोना वायरस से  मुक्ति पा सकते हैं। हमें भीड़ में जाने से बचना चाहिए तथा आपस में उचित दूरी बनाए रखना चाहिए। 

  • 0
What are you looking for?