Corona mahamari se bachav evam savdhani ke upaye bataye.(100-150 words).

मित्र आपका उत्तर इस प्रकार है।

कोरोना एक वैश्विक महामारी है और यह एक संक्रामक वायरस है, जो चारों ओर फैल रहा है। इससे बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग जनसाधारण को विभिन्न तरीकों के माध्यम से जागरूक कर रहा है क्योंकि हम अपना बचाव करके ही इसके संक्रमण से बच सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि यह एक संक्रामक वायरस हैै, जो मुंह, आंख, नाक में प्रवेश करने के कारण फैलता है। यह हवा में नहीं फैलता है। इसके फैलने के लिए मनुष्य स्वयं जिम्मेदार है। पुलिस विभाग सजग है कि प्रत्येक व्यक्ति  अपने मुंह पर मास्क लगाएं और  2 गज की दूरी  का पालन करें। एक साथ अथवा समूह में ना खड़े हो और घर से भी हम तभी  बाहर निकले  जब  बहुत अधिक आवश्यक हो। ऐसे समय में पुलिस विभाग के कर्मियों ने घर घर जाकर लोगों को उनकी जरूरत का सामान पहुंचा रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मियों अपनेे स्वास्थ्य को दांव पर लगाकर हमें स्वस्थ और स्वच्छ परिवेश दे रहे हैं। हमें भी अपने घरों में रहना चाहिए। हम तभी कोरोना वायरस से मुक्ति पा सकते हैं। भीड़ में जाने से बचना चाहिए तथा आपस में उचित दूरी बनाए रखना चाहिए। 

  • 1
What are you looking for?