Corona pe ek nibandh likhiye!

मित्र 
 यह वायरस चीन के युहान राज्य से फैला। कहा जाता है, चीन के युहान राज्य के समुद्री – खाद्य बाज़ार यानी पशु मार्किट से निकलकर चीन के कई राज्यों में फैला और देखते ही देखते इसने लाखो लोगों की ज़िन्दगी से खेलना शुरू कर दिया। इस वायरस ने 180 देशों को और कई राज्यों को अपने चपेट में ले लिया। दिसंबर में चीन से पहली कोरोना वायरस से मौत की पुष्टि हुई।इस वायरस ने अब तक 2 लाख से ज़्यादा लोगों की जान ली है। जनवरी 7, को चीन ने वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन को एक नए वायरस कोरोना वायरस Covid19 के बारे में इतलाह किया।

कोरोना वायरस कैसे फैलता है ?

  • कोरोना संक्रमित मरीज़ के छींकने से उसके आस-पास के लोगों तक तेज़ी से फैलता है।
  • किसी कोरोना संक्रमित मरीज़ के थूक को सतह पर छूने से और फिर अपने मुंह, चेहरे, नाक को हाथ लगाने से फैलता है।
  • कोरोना संक्रमित के छींक की बूंदे से कोरोना वायरस सफर कर रहे एक यात्री से दूसरे यात्री में तेज़ी से फैलता है।
  • यह हवाई जहाज के सीटों पर कई समय तक जिन्दा रह सकता है।
  • एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति हज़ारों लोगो को संक्रमित कर सकता है। कोरोना वायरस मनुष्य के शरीर में बिना कोई लक्षण दिखाए 14 दिनों तक एक्टिव रह सकता है।

कोरोना वायरस के लक्षण:तेज बुखार, गले में दर्द, ख़त्म न होने वाली खासी और सांस लेने में तकलीफ। अंत में जाके यह फेफड़ों को कमजोर कर देता है जिससे मरीज़ को सांस लेने में मुश्किल होती है। यह शरीर के दूसरे अंगों को नाकाम कर देता है जिससे मरीज़ की मौत हो जाती  है।

 

अपने -आपको वायरस से मुक्त करने के लिए हमे 20 सेकंड तक बार -बार अपने हाथ धोने चाहिए। हम चाहें तो हैंड सांइटिज़ेर का प्रयोग कर सकते है। हमेशा घर से बाहर निकलते वक़्त मुँह पर मास्क पहनकर निकले और घर आकर मास्क को साफ़ कर ले। छींकते वक़्त अपने मुँह को कोहनी से या अपने टिश्यू पेपर से ढक ले और उस टिश्यू पेपर को कूड़ेदान में फेंक दे।

अगर कोई अभी इंसान बाहर से सफर करके आया है तो 2 हफ्ते तक अपने आप घर पर रहे और लोगों से दुरी बनाये रखे इससे संक्रमण का खतरा काम होगा। सामाजिक दुरी इस समय (social Distance) हर देश को एक बेहतर उपाए लग रहा है। तक़रीबन इस समय संकट की घड़ी में सभी देशों ने लोक डाउन (LockDown) करने का एलान किया जो बिलकुल सही है।

  • -1
S@lle ne jinna haram kar rakha he
  • 0
Kisne
  • 0
Corona
  • 0
Hahahhaaa
  • 0
Vo to sabka kar rakha hai
  • 0
What are you looking for?