Dear experts.. this is an immediate question in hindi.. what is the difference between Karan and apaadaan karak??? Tomorrow is my hindi exam please please explain me.!!!

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है-
जब किसी साधन के द्वारा क्रिया के होने का पता चला जाता है, उसे करण कारक कहते हैं। आइए इसे उदाहरण के माध्यम से जानें-
चंचल चम्मच से चावल डाल रही है।
इस वाक्य में चावल डालने का माध्यम या कहें साधन चम्मच हैं। अतः हम कह सकते हैं कि से करण कारक है।

अब आइए अपादान कारक को जानें-
संज्ञा अथवा सर्वनाम के जिस रूप से विलग या अलग होने का पता चलता है, उसे अपादान कारक कहते हैं। आइए उदाहरण के माध्यम से समझें-
पेड़ से बच्चा गिर गया।
इस वाक्य में भी से का प्रयोग हुआ है। मगर बच्चा पेड़ से गिर रहा है। से विभक्ति चिह्न से विलग या अलग होने का पता चलता है। अतः यहाँ से अपादान कारक है।

  • 0
What are you looking for?