Defination of upsarg and some examples .

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है :-
उपसर्ग - ऐसे शब्द / शब्दांश जो दूसरे शब्दों के शुरू में जुड़कर उनके अर्थ में परिवर्तन ला देते हैं , उन्हें उपसर्ग कहते हैं । 
संस्कृत में 22 उपसर्ग होते हैं । 
हिन्दी में 12 उपसर्ग होते हैं । 
फारसी में 12 उपसर्ग होते हैं । 
उदाहरण :- 
01. प्र - प्रकोप , प्रभाव 
02. अन - अनपढ़ , अनमोल 
03. बे - बेचैन , बेईमान 

आभार । 
 

  • 0
मित्र

उपसर्ग :- उपसर्ग ऐसे शब्द हैं जिनका स्वतंत्र रुप में प्रयोग नहीं होता है क्योंकि अलग से इनका कोई विशेष महत्व नहीं होता है। ये मूल शब्द के शुरु में लगा कर शब्द में विशेषता लाते हैं ; जैसे - अ + धर्म , अप + मान = अपमान
  • 2
Thanks
  • 0
Welcome'
  • 1
Dear Student,
Refer to the attached pic.

Regards,
Priya Agrawal.

  • 0
What are you looking for?