Desh mai badhte athkwad par chinta parkat karte hua two female mai samvad

मित्र!
हम आपको इस विषय पर आरंभ करके दे रहे हैं। इसे स्वयं विस्तारपूर्वक लिखने का प्रयास करें। इससे आपका अच्छा अभ्यास होगा और आपका लेखन कौशल बढ़ेगा।

रूमी- आजकल समाचारों में जहाँ देखो वहाँ आतंकवादी हमलों की खबरे देखने-सुनने को मिलती हैं।
​ कमला- हाँ। मुझे तो समझ नहीं आता कि ये आतंकवादी संगठन इस प्रकार हिंसा करके क्या प्राप्त करना चाहते हैं। 
रूमी- वे लोग सिर्फ जनता के दिलों में खौफ तथा भय उत्पन्न करना चाहते हैं। 
कमला- लेकिन इसमें मासूम जनता का क्या दोष है? 
रूमी- तुम ठीक कह रही हो। सरकार भी आतंकवाद को रोकने के लिए अपने स्तर पर कार्य कर रही है।
 कमला-.................

 

  • 0
What are you looking for?