dialogue writing. In hindi

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे है। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

लकड़हारा- कितना सुंदर पेड़ है। इसे काटना अच्छा रहेगा।
लड़की- रुको! पेड़ मत काटो। मैं तुम्हारे हाथ जोड़ती हूँ।
लकड़हारा- क्यों! तुम क्यों हाथ जोड़ रही हो, पेड़ न काटने से तुम्हारा क्या लाभ होगा। मेरी तो आज की दाल रोटी चल जाएगी।
लड़की- सुनो! यदि तुम पेड़ नहीं काटोगे, तो तुमको बहुत लाभ होगा। तुम और तुम्हारे बच्चे साफ़ और स्वच्छ हवा में साँस ले पाओगे। 
लकड़हारा- अच्छा! क्या पेड़ ही हमें स्वच्छ हवा देते हैं? मुझे तो पता नही नहीं था।
लड़की- हाँ भैया! मैं सच कह रही हूँ। देखो पेड़ पर कितने पक्षियों के घोंसले हैं। सब उजड़ जायेंगे।

  • 0
What are you looking for?