dosto aur adyapak kya aap mujhe herakond bhand par anuched.please.

हीराकुंड बाँध उड़ीसा की महानदी नामक नदी के ऊपर बना हुआ है। यह उड़िसा की सबंलपुर राज्य में स्थित है। इसका निर्माण आज़ादी के बाद 1948 को आरंभ हो गया था और 1953 को बनकर तैयार हुआ था। यह ऐसे बाँधों की गिनती में है, जो सबसे लंबे अरसे तक बनाया गया। इससे बनने में आने वाली लागत भारतीय रुपये 100.02 करोड़ रुपए थी। इसकी नींव जवाहरलाल नेहरु जी ने रखी थी। इसकी कुल लंबाई 26 किलोमीटर है। यह दुनिया का सबसे बड़े कच्चे बाँध के रूप में विख्यात है। यह बाँध कंक्रीट और मिट्टी से बनाया गया है। इसमें ग्यारह लाख मीटर क्यूब कंक्रीट तथा एक करोड़ इक्यासी लाख मीटर क्यूब मिट्टी का प्रयोग किया गया था।

  • 0
What are you looking for?