Experts!
If you do not know the ans pls don't ans , someone other expert will ans
Pls dont just ans for SAKE OF IT !
I HAVE asked to explain all these 9 lines SEPARATELY
You have just provided a conclusion to it ans written "aadi ese hi hai"
What is this!
Now pls I am attaching image again ..pls ans as asked
Separately
To know how to answer pls read the image.
PLEASE.

प्रिय विद्यार्थी,
 हम आपकी बात समझते हैं परंतु यहां पर सारे प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया जा सकता कृपया अलग-अलग थ्रेड में प्रश्न भेजें । यहां पर 3 पंक्तियों का उत्तर दिया जा चुका है और पंक्तियों के उत्तर के लिए अलग-अलग थ्रेड में प्रश्न भेजें।


उत्तर– 
1)"जब खाएगा बड़े-बड़े कौर तब पाएगा दुनिया में ठोर।"

यहां पर मां अपने बच्चे को खाना खिला रही है और वह उसको समझा रही है कि जब वह बड़े-बड़े अन्न के कौर को खाएगा तभी उसे ताकत आएगी और तभी वहां इस दुनिया में अपनी जगह भी बना पाएगा।
यह वाक्य बच्चे को खाना खिलाने के लिए कहा गया है।

2) "ऊंच-नीच में भई कियारी, जो उपजा सो भई हमारी"
यहां पर लेखक कह रहे हैं कि भले ही ऊंच-नीच में खेत बना हो या उसकी तैयारी कहीं तक भी हो अगर वह खेत हमारे नाम पर है तो उस खेत पर जो भी फसल उगेगी वह भी हमारी ही फसल होगी।
यह वाक्य अपनी फसल को अपने नाम पर करने के लिए कहा गया है।
3) "चलो भाइयों दादरी, संतु किसान की मोटरी।"
यहां पर लेखक तब की बात बता रहे हैं जब सब लोग दादरी के मेले में जाते हैं और यह कहावत कहते हुए जाते हैं इसका मतलब है कि चलो सब दादरी चले वहां किसानों के पास संतो के पास से कुछ मिले तो उन्हें लेते हुए आए।
सभी लोगों को ध्यान में रखते हुए कहा है।
 

  • 2
What are you looking for?