Experts plz give me the answer to recheck I have done it but plz give me the answer in breif

प्रिय विद्यार्थी ,

आपके प्रश्न का उत्तर है -
शहर की भीड़-भाड़ से दूर प्रकृति के बीच में एक छोटा सा गाँव बसा हुआ था । उस गाँव में हर तरफ हरियाली छाई हुई थी । उस गाँव की सीमा पर नीम का एक बहुत बड़ा पेड़ था , यह पेड़ बहुत पुराना था । समय के साथ यह और भी घना हो चुका था । नीम के पेड़ पर कई जीव-जन्तु वास करते थे , उनमें से एक कौवा भी था जो उसी पेड़ पर बने अपने घोंसले में रहा करता था । एक बार की बात है एक गीदड़ नीम के पेड़ के कोटर में रहने वाले खरगोश को खाने की योजना बना रहा था । खरगोश उस गीदड़ की योजना से अनजान था । उसी वक्त कौवे ने अपने घोंसले से गीदड़ को खरगोश की तरफ बढ़ते हुए देखा । उसकी योजना को समझते हुए उसने अपने साथियों के साथ वहाँ पर चिल्लाना शुरू किया , जिससे खरगोश चौकन्ना हो गया । इसके कारण गीदड़ वहाँ से भाग खड़ा हुआ । जब खरगोश की समझ में पूरी बात आई , तो उसने कौवे को अपने दिल से शुक्रिया कहा ।

आभार ।

  • 1
What are you looking for?