explain me question no 5 from nibnd se of vir kuvr singh

Hi!
वीर कुंवर सिंह बड़े चतुर इनसान थे। उन्होंने मेले का प्रयोग अंग्रेजों के विरूद्ध गुप्त योचना को बनाने के लिए किया था। वह यह बात भली-भांति से जानते थे कि यदि वह किसी सुनसान या गुप्त स्थान में जाएँगें तो उन पर शक भी हो जाएगा और उन्हें पकड़ना भी आसान हो जाएगा। इसलिए उन्होंने बद्धिमानी से काम लिया और मेले को अपनी गुप्त योजना बनाने के लिए प्रयोग किया। यह वह स्थान था जहाँ पर सभी व्यक्ति किसी न किसी कारण उपस्थित हो सकते थे, उन पर किसी को शक भी नहीं होता और यदि किसी को शक भी हो जाता तो वह बड़ी सरलता से वहां से भाग निकल सकते थे।
 
मैं आशा करती हूँ कि आपके प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।
 
ढेरों शुभकामनाएँ !

  • 0

THANKSSSSSSSSS

  • 0
What are you looking for?