Explain meaning of this: 
हम कनखियों से देखकर सोच रहे थे, मियाँ रईस बनते हैं, लेकिन लोगों की नज़रों से बच सकने के खयाल में अपनी असलियत पर उतर आए हैं।


मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

लेखक ने छुपी हुई ​नजरों से नवाब साहब को देखा। नवाब साहब ने अपना मान बचाने के लिए खीरे को फेंक दिया। नवाब साहब खीरा फेंक कर अमीर बनने का नाटक कर रहे थे लेकिन वास्तव में वे अमीर नहीं थे। तभी लेखक ने सोचा कि मियाँ रईस बनते हैं लेकिन लोगों की नजर से बच सकने के ख्याल में अपनी असलियत पर उतर आयें हैं।

  • 1
What are you looking for?