Gaya kaun tha ? use balon Ko Le Jaane Mein pareshani Kyon Hui ? (hindi)

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है -
गया झूरी का साला था । उसे बैलों को ले जाने में परेशानी हुई क्योंकि वह दोनों बैलों को उनकी मर्जी के बिना लेकर जा रहा था । इसी कारण से बैलों ने उसे रास्ते भर तरह-तरह से परेशान किया । 

आभार ।   

  • 0
  1. गया के घर से भागकर आए हीरा-मोती को देखकर झूरी स्नेह से गदगद हो गया। वह उन्हें प्यार से गले लगाकर चूमने लगा । गाँव के सभी बच्चों ने तालियाँ बजाकर दोनों बैलों का स्वागत किया। हीरा-मोती उनके लिए किसी विजयी से कम नहीं थे | बच्चों ने उन्हें सम्मानित करने का मन बनाया। ईनाम स्वरुप उनके लिए कोई बच्चा अपने घर से रोटियाँ, कोई गुड़, कोई चोकर और कोई भूसी आदि ले आया। झूरी की पत्नी दोनों बैलों को अपने द्वार पर आया हुआ देखकर जल-भुन गई | वह उन्हें नमकहराम कहने लगी। उसने झूरी से कहा कि ये दोनों काम के डर से वहाँ से भाग आए हैं | उसने नौकर को चेतावनी दे दी कि इन्हें खाने को सूखा भूसा ही दिया जाए।
  • 0
What are you looking for?