Hamid Ek samvedansheel Baccha Hai kathan ki sarthakta batate Hue Apne vichar likhiye from Idgah Kahani Premchand


Pls tellll fastttttt

उत्तर :- 

​​​​कहानी में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि ​​​हामिद एक संवेदनशील बालक है । वह अपने उम्र के बालकों से भिन्न है । और उसकी भिन्नता उसकी परिस्थितियों की ही उपज है । उसका पालन पोषण जिन परिस्थितियों में किया गया है , उससे ही उसमें संवेदनशीलता और परिपक्वता का विकास हो पाया है । प्रेमचंद के पात्रों की यह एक विशेषता है कि वे सामान्य होकर भी विशिष्ट हो जाते हैं । ऐसा ही कुछ हामिद के साथ हुआ है । सामान्यतः देखने पर हमें कुछ विशेष उसमें नजर नहीं आता है , लेकिन जब हम उसके चरित्र पर गौर करते हैं तो पाते हैं कि उसमें कितनी विशिष्टता है । 

 

  • 0
What are you looking for?