hey can anyone told me the meaning of this line:-

समय बहुत कम है तुम्हारे पास

आ चला पानी ढहा आ रहा अकास

शायद पुकार ले कोई पहचाना ऊपर से देखकर

नमस्कार मित्र,

इन पंक्तियों में लेखक बता रहा है कि बारिश होने वाली है क्योंकि आकाश में घने बादल छाए हुए हैं। लेखक के पास बहुत कम समय बचा है यदि उसने समय पर घर नहीं ढूँढा, तो वह बारिश में भीग जाएगा। वह मन ही मन सोच रहा है कि ऊपर देखता हुआ चलता हूँ क्या पता कोई अपना परिचित घर की बालकोनी से झाँक रहा हो, तो मैं उसे पहचान लूँगा। इस तरह शायद वह बारिश में भीगने से बच जाए।

  • 0
What are you looking for?