Hindi
Manushyta
Please answer fast experts
Please give contributions of each mahapurush in 3-4sentences.
Thank You

उत्तर :- 

1. रंतिदेव - यह एक परम दानी राजा था । इसने भूख से व्याकुल होते हुए भी अपने हाथ में पकड़े हुए भोजन की थाली को किसी और को दे दिया था । इसने अपने से पहले दूसरे के विषय में सोचा । 
2. दधीचि - यह एक प्रसिद्ध ऋषि थे । इन्हीं की हड्डियों से इन्द्र का वज्र बना हुआ था । इन्होंने दूसरों के लिए अपने अस्थियों को भी दान कर दिया था । 
3. राजा शिबी - यह गंधार देश का राजा था । इसने परोपकार की भावना से अपने शरीर के मांस को भी दान कर दिया था । और इसी कारण से यह एक महापुरुष कहलाया । 
4. कर्ण - यह कुंती का पुत्र और परम दानवीर योद्धा था । इसने अपने शरीर के भाग कवच और कुंडल का दान कर दिया था । इसी घटना के कारण यह दानवीर भी कहलाया । 
5. महात्मा बुद्ध - बुद्ध ने अपने समय की पारंपरिक मान्यताओं और रूढ़ियों का विरोध किया था । इन्होंने अपना राजपाट सब कुछ छोड़ दिया था । और उसके बाद यह ज्ञान की खोज में निकल पड़े थे । 

इस आधार पर आप अपने उत्तर को लिख सकते हैं । 

  • 0
What are you looking for?