Hindi vyakran padhbandh

प्रिय विद्यार्थी,


आपके प्रश्न से यह प्रतीत होता है कि आप पदबंध के बारे में जानकारी चाहते हैं। जो कि इस प्रकार है।
यदि अत्यधिक जानकारी चाहिए तो हमें प्रश्न स्पष्ट कर दूसरे प्रश्न में बताएं।


पदबंध की परिभाषा – वाक्य में जब एक से अधिक पद मिलकर एक व्याकरणिक इकाई का काम करते हैं तब उस बंधी हुई इकाई को पदबंध कहते हैं।
दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि वाक्य का वह सार्थक अंश, जिसमें समापिका क्रिया न हो, पदबंध कहलाता है। पदबंध को वाक्यांश भी कहा जाता है।


पदबंध में विकारी और अविकारी दोनों प्रकार के शब्द हो सकते हैं और वे मिलकर व्याकरणिक इकाई पद का कार्य करते हैं। पदबंध के आठ भेद होते हैं जो की निम्नलिखित हैं –
1 . संज्ञा पदबंध
2 . सर्वनाम पदबंध
3 . क्रिया पदबंध
4 . विशेषण पदबंध
5 . क्रिया विशेषण पदबंध
6 . संबंधबोधक पदबंध
7 . समुच्चयबोधक पदबंध
8 . विस्मयादिबोधक पदबंध।

सादर।
 

  • 0
What are you looking for?