किन किन चीजों का  रसवादन करने के लिए आप किस प्रकार की तैयारी करते हो ?​

मित्र!
सिर्फ खाने-पीने की वस्तुओं का रसस्वादन नहीं किया जाता है। बहुत-सी चीज़ों का रसस्वादन किया जाता है। उदाहरण के लिए-
​हम विभिन्न प्रकार के रसस्वादन​ करने के लिए निम्नलिखित तैयारी करेंगे-
(क) यदि हम फल का रसस्वादन करना चाहेंगे, तो हम पहले उसे खरीदेंगे और फिर उसे खाकर उसका रसस्वादन​करेंगे।
(ख) यदि हम प्रभु भक्ति का रसस्वादन​ करना चाहेंगे, तो उनकी भक्ति में डूब जाएँगे।
​(ग) यदि हम संगीत का रसस्वादन​ करना चाहेंगे, तो संगीत को सुनते हुए डूब जाएँगे।
(घ) यदि हम प्रकृति के सौंदर्य का रसस्वादन​ करना चाहेंगे, तो उसके आसपास रहेंगे ताकि हम अच्छी तरह से उसके सौंदर्य का रसवादन कर सकें।
(ड़) यदि हम किसी कविता का रसस्वादन​ करना चाहेंगे, तो उस कविता का पाठन करेंगे ताकि उसका रसस्वादन​ कर सकें। 

  • 2
What are you looking for?