​अपने विद्यालय के पुस्तकालय में हिंदी की महत्वपूर्ण पुस्तको की मांग करते हुए प्राचार्य को पत्र लिखो .

पता ...........
दिनाँक ...........

सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
नवोदय बाल एवं कन्या विद्यालय,
जनकपुरी
नई दिल्ली।

विषय- विद्यालय पुस्तकालय में हिंदी पुस्तकों की माँग हेतु पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरा नाम दीपक सिंह है। हमारे विद्यालय में हिंदी की महत्वपूर्ण पुस्तकों का सर्वदा अभाव है। ये पुस्तकें होगीं, तो हमारे लिए यह लाभदायक हो जाएगा। मैंने इस पत्र के साथ महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची अलग से दी है।
 
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इस दिशा में ठोस कदम उठाएँ जाएँ। हमारे लिए ये पुस्तकें मँगवाई जाएँ।  हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।

​आपका आज्ञाकारी शिष्य,
दीपक सिंह  

  • 2
sdfghjk,.
  • -3
BGGF
  • -2
???
  • -2
What are you looking for?