खीरे पर जीरा और नमक बुरखते हुए नवाब साहब की मनः स्थिती का वर्णन करिए ।

मित्र!
आपके प्रश्न के उत्तर में हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।
 
नवाब साहब ने जब कटे हुए खीरे के ऊपर जीरा मिला नमक और लाल मिर्च छिड़का तो उनके चेहरे को देख कर स्पष्ट था कि नवाब साहब में मुँह में पानी आ रहा है। नवाब साहब खीरे को खाना चाहते थे। एकदम ताज़े और नमक मिले खीरे की महक नवाब साहब को खाने का न्योता दे रही थी, लेकिन उनकी नवाबी ठसक बीच में आड़े आ रही थी। 

  • 1
What are you looking for?