ओपन लड़ाई किसे कहा गया है?
 

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-
आज़ादी की लड़ाई में अभी तक लोगों द्वारा पीछे से सहयोग दिया जा रहा था। कलकत्ता में स्थिति बदल चूकी थी। अब लोग सामने से सरकार को चुनौती दे रहे थे। उन्होंने खुलकर यह घोषित कर दिया कि वे आज़ादी पाकर रहेंगे। उनकी यह खुली चुनौती ही ओपन लड़ाई कहलायी। अब उन्हें किसी से भय नहीं था। वे आज़ादी पाने के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार थे। उन्होंने सरकार को यह दिखा दिया था।

  • 0
No
  • -1
What are you looking for?