व्यक्तिवाचक संज्ञा जातिवाचक संज्ञा ​की तरह ​कब प्रयोग​ ​की जाती है? ​उदाहरण देकर समझाइए 

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-
जब व्यक्तिवाचक संज्ञा किसी व्यक्ति का सूचक न बनकर किसी जाति विशेष का सूचक हो जाती है, तो वह व्यक्तिवाचक संज्ञा से जातिवाचक संज्ञा बन जाती है। उदाहरण के लिए-
इस देश में सीताओं की कमी नहीं है।
इस वाक्य में सीताओं शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है मगर यह यहाँ पर जातिवाचक संज्ञा बन गया है।

  • 1
What are you looking for?