आपकेमाता-पिताके ज़माने सेलेकर अब तक फेरीकी आवाज़ों मेंकैसा बदलाव आयाहै? बड़ोंसे पूछकर लिखिए।

वक्त के साथ फेरी के स्वर भी बदल गए हैं। जैसे - पहले फेरी वाले गाकर या कविता के माध्यम से मधुर स्वर में अपने उत्पाद के गुणों को लोगों तक पहुँचाते थे परन्तु आज के फेरीवालों के स्वर में वैसी मधुरता सुनने को नहीं मिलती। साथ ही लाउडस्पीकर जैसे उपकरणों का भी प्रयोग होने लगा है।

  • 0
What are you looking for?