पीटी साहब से बच्चे क्यों डरते थे ?

प्रिय मित्र!
 आपका उत्तर इस प्रकार है।

पी.टी. साहब बहुत कठोर स्वभाव के थे। उनके अनुसार बच्चे सज़ा देकर व कड़े अनुशासन में रखकर ही काबू में आते हैं। वह बच्चों के साथ हमेशा मार-पीट करते थे। बच्चों से प्यार व स्नेह से उन्होंने कभी नहीं बोला था। उन्होंने उनसे जब भी बात की सज़ा या डंडे की बात की। बच्चे स्वयं उनसे प्यार व स्नेह की आशा नहीं करते थे।

 

  • 0
What are you looking for?