दो पड़ोसियों के बीच खाद्य पदार्थो की बढ़ती महँगाई के हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।

मित्र ,ईसा--बाजार में आग लगी हुई है हर सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं।

रीमा-- हां, अब तो भूखों मरना होगा। सिलेंडर की भी दाम अब बढ़ चुकी है।

ईसा-- सचमुच घर चलानाअब मुश्किल सा हो गया है।

रीमा-- सारी गलती हमारी है। हम आवाज नहीं उठाते है इसलिए महंगाई बढ़ रही है।

ईसा-- कोई फायदा नहीं सरकार सुनती कहा है वह अपनी मनमानी करती है।


 

  • -1
Nhi aata
  • -1
What are you looking for?