बाज़ार में आए नए मोबाइल की ववशषे ताओं पर दकुानदार और ग्राहक के बीच बातचीत

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है -
संवाद लेखन - ग्राहक और दुकानदार 

दुकानदार - आइए सर । बोलिए मैं क्या दिखाऊँ । 
ग्राहक - मुझे एक मोबाईल खरीदना है । कुछ मोबाईल दिखाइए । 
दुकानदार - सर कैसा मोबाईल आप देखना चाहेंगे । कीपैड फोन अथवा स्मार्ट फोन । 
ग्राहक - आप मुझे एक अच्छा सा स्मार्ट फोन दिखाइए । 
दुकानदार - सर यह देखिए । यह मोबाईल अभी बाजार में नया है । 
ग्राहक - इस मोबाईल की क्या विशेषताएँ हैं ?
दुकानदार - सर इस मोबाईल में वे सारी विशेषताएँ हैं जो एक स्मार्ट फोन में होनी चाहिए । इसका कैमरा भी बहुत अच्छा है और इसमें फेस अन्लॉक भी दिया हुआ है । 
ग्राहक - इसकी सारी विशेषताएँ बहुत अच्छी है । 
दुकानदार - तो आप इस स्मार्ट फोन को लेना पसंद करेंगे । 
ग्राहक - हाँ जरूर । 

इस आधार पर आप अपना उत्तर लिख सकते हैं । 

आभार । 

  • 0
What are you looking for?